मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 31, 2024 8:03 अपराह्न

printer

केन्द्र सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिये दो करोड़ से अधिक प्रधानमंत्री आवास देने की योजना को मंजूरी

केन्द्र सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिये दो करोड़ से अधिक प्रधानमंत्री आवास देने की योजना को मंजूरी दी गयी है। अब प्रदेश में इस योजना का लाभ पात्र गरीबों तक पहुंचाने के लिये जिले स्तर पर सर्वे शुरू किया गया है। इस सम्बन्ध में वाराणसी में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने कहा कि जो भी ग्रामीण पहले हुए सर्वे में छूट गये हों वे इस बार के सर्वे में भाग लेकर अपना पंजीकरण करा लें। सर्वे का कार्य ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव के माध्यम से हो रहा है।