केन्द्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा राष्ट्र को नशामुक्त बनाने के लिए नशामुक्त भारत अभियान-एनएमबीए चलाया जा रहा है। इसके तहत छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नशामुक्ति जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसके लिए कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। इस अभियान के संचालन के लिए छप्पन वालिंटियर भी नियुक्त किए गए हैं।
इसके तहत युवाओं, बच्चों, शैक्षणिक संस्थानों, महिलाओं द्वारा रैली और नुक्कड़ नाटक और सेमिनार के माध्यम से मादक पदार्थों के सेवन नहीं करने के लिए जागरूक किया जाएगा। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।