केन्द्र सरकार के विशेष अभियान के तहत टिहरी जिले में स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से गैर संक्रमित रोगियों की जांच की जा रही है। ऐसे 30 साल की उम्र से ऊपर के लोगों इस जांच में शामिल किया गया है, जो विभिन्न रोगों के ग्रसित होने के साथ ही मधुमेह और हाइपरटेंशन से पीड़ित है।
इस कार्यक्रम में 178 कर्मियों की तैनाती की गई है जो रोजाना 40 लोगों की जांच कर रहे हैं। इस जांच के तहत कैंसर की भी जांच की जा रही है। टिहरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय ने बताया कि अभी तक जिले में लक्ष्य के सापेक्ष एक लाख 23 हजार 500 लोगों की जांच हो चुकी है।
इस कार्यक्रम में अपना सहयोग कर रही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी दीक्षा भट्ट ने बताया कि प्रत्येक दिन घर-घर जाकर मधुमेह और बी.पी की जांच की जा रही है और इससे ग्रसित लोगों का उपचार किया जा रहा है।