भारत में केन्द्र सरकार के कार्यालयों में दो वर्ष में चार सौ 23 एकड जगह खाली की गई है। यह फुटबॉल के लगभग तीन सौ बीस मैदानों के बराबर है। अक्तूबर 2021 से इस वर्ष जुलाई तक देशभर में केन्द्र सरकार के कार्यालयों से यह जमीन मुक्त की गई। पुराने और प्रयोग में नहीं आ रहे कम्प्यूटर, प्रिंटर जैसे उपकरणों और डेस्क, मेज, कपबोर्ड तथा वाहनों को हटाकर यह उपलब्धि हासिल की गई। प्रशासनिक सुधार और जन-शिकायत विभाग के अनुसार केन्द्र सरकार के मंत्रालयों और सम्बद्ध कार्यालयों में लगभग नब्बे प्रतिशत फाइलों इलेक्ट्रॉनिक रूप से तैयार की जा रही हैं।
News On AIR | सितम्बर 24, 2023 2:03 अपराह्न | केन्द्र-कार्यालय
केन्द्र सरकार के कार्यालयों में दो वर्ष में चार सौ 23 एकड जगह खाली की गई
