मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 31, 2024 7:36 पूर्वाह्न

printer

केन्‍द्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते और राहत की तीन प्रतिशत अतिरिक्‍त किस्‍त अधिसूचित की

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के तहत पेंशन और पेंशनर कल्‍याण विभाग ने केन्‍द्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते और राहत की तीन प्रतिशत अतिरिक्‍त किस्‍त अधिसूचित कर दी है। यह इस वर्ष एक जुलाई से प्रभावी होगी। केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने तीन प्रतिशत अतिरिक्‍त किस्‍त की मंजूरी दी थी। इसके बाद महंगाई भत्ता मूल वेतन या पेंशन के 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो जाएगा।