फ़रवरी 26, 2025 2:10 अपराह्न

printer

केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में महा शिवरात्रि धार्मिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाई जा रही

केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में महा शिवरात्रि धार्मिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाई जा रही है। सुबह से ही भक्त विशेष पूजा-अर्चना के लिए जम्मू के शिव मंदिरों में जा रहे हैं। मंदिरों को विभिन्न रंगों और फूलों से सजाया गया है। इस अवसर पर कश्मीरी पंडित हिंदू देवताओं के सम्मान में अखरोट बांटते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हेराथ पोश्ते के अवसर पर कश्मीरी पंडितों को शुभकामनाएं दीं।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।