केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ करते हुए राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया है। केन्द्र सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। नेशनल कॉफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है। हाल में हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉफ्रेंस और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन को बहुमत मिला है।