मई 11, 2024 12:34 अपराह्न

printer

केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्‍मीर से इस साल सात हजार जायरीन हज यात्रा करेंगे।

केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्‍मीर से इस साल सात हजार जायरीन हज यात्रा करेंगे। कल तीन सौ बीस जायरीन का पहला जत्‍था श्रीनगर अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना होगा। करीब 37 महिला जायरीन  बिना मेहरम के हज यात्रा करेंगी।