मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 23, 2024 1:33 अपराह्न

printer

केन्‍द्र ने आज भारत ब्रैंड चना दाल की बिक्री का दूसरा चरण शुरू किया

केन्‍द्र ने आज भारत ब्रैंड चना दाल की बिक्री का दूसरा चरण आरंभ किया। भारतीय राष्‍ट्रीय सहकारी उपभोक्‍ता परिसंघ लिमिटेड- एनसीसीएफ और भारतीय राष्‍ट्रीय कृषि सहकारी विपणन परिसंघ – नेफेड के माध्‍यम से यह बिक्री की जा रही है।

 

उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि भारत चना दाल केन्‍द्रीय भण्‍डार, मोबाइल वैन, नेफेड और ई-कॉमर्स माध्‍यम से 70 रूपये प्रतिकिलो की दर से उपलब्‍ध होगा। इसके अलावा चना 58 रूपये प्रतिकिलो, भारत मूंग दाल 107 रूपये प्रतिकिलो और मसूर दाल नवासी रूपये प्रतिकिलो मिलेगा। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने पहले अलनीनो प्रभाव के वजह से चना दाल से आयात शुल्‍क हटा दिया था। अलनीनो प्रभाव के कारण पिछले वर्ष इसका उत्‍पादन कम हुआ था।

 

श्री जोशी ने कहा कि अधिक उत्‍पादन के लिए दालों का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य बढ़ा दिया गया है। नेफेड और एनसीसीएफ किसानों के साथ उनके पूरा उत्‍पाद की खरीद के लिए समझौते पर विचार कर रहे हैं। इसके अलावा सरकार ने मूल्‍य स्थिरता कोष में दस हजार करोड़ रूपये आवंटित किए हैं। इस राशि का उपयोग मंहगाई पर नियंत्रण के लिए किया जा रहा है।