मई 21, 2024 7:23 अपराह्न

printer

केन्द्र की एनडीए सरकार राज्य के औद्योगिक विकास के लिए प्रतिबद्ध हैः निर्मला सीतारमन

भाजपा की वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बिहार में पर्याप्त औद्योगिक विकास नहीं होने के लिए कांग्रेस और राजद की नीतियों को जिम्मेदार बताया है। पटना में संवाददाताओं से बातचीत करते हुये वित्त मंत्री ने कहा कि केन्द्र की एनडीए सरकार राज्य के औद्योगिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों के कार्यकाल में राज्य को करों में सात लाख करोड़ रूपये से अधिक की हिस्सेदारी दी गयी है। साथ ही बिहार को दी जाने वाली पैकेज राशि में भी साढ़े तीन गुना से अधिक का वृद्धि की गयी है।