मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 12, 2024 6:50 अपराह्न

printer

केन्द्र और राज्य सरकार जनजातीय समाज के समग्र विकास के लिए कार्य कर रहीः रामविचार नेताम

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार जनजातीय समाज के समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है। श्री नेताम कल 11 अक्टूबर को कांकेर जिले के ग्राम कन्हारपुरी में स्वर्गीय रामप्रसाद पोटाई की स्मृति में आयोजित देव दशहरा और खेल प्रतियोगिता को संबोधित कर रहे थे।

 

इस मौके पर उन्होंने देव दशहरा के आयोजन के लिए दस लाख रूपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में आदिवासी समाज के देवी-देवताओं की पारंपरिक पूजन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम और क्रीडा प्रतियोगिता आयोजित की गई। समारोह की अध्यक्षता वन मंत्री केदार कश्यप ने की।