मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 31, 2024 8:06 अपराह्न

printer

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव अपूर्व चन्‍द्रा ने तम्‍बाकू को जन स्‍वास्‍थ्‍य के लिए एक बड़ा खतरा बताया

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव अपूर्व चन्‍द्रा ने तम्‍बाकू को जन स्‍वास्‍थ्‍य के लिए एक बड़ा खतरा बताया है। आज नई दिल्‍ली में विश्‍व तम्‍बाकू दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में श्री चन्‍द्रा ने कहा कि देश में प्रति वर्ष तम्‍बाकू के सेवन से 13 लाख लोगों की मौत हो जाती है। इससे देश के स्‍वास्‍थ्‍य सेवा तंत्र पर भारी आर्थिक बोझ पडता है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आज प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बैतुल में ब्रह्मा कुमारीज़ द्वारा रेलवे स्टेशन पर नशा मुक्ति प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में चित्रों के द्वारा तंबाकू के नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। गुना में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर के मार्गदर्शन में जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में तंबाकू निषेध कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें शपथ, रैली, जागरूकता कार्यशाला आदि आयोजित की गई। नीमच में सब्‍जी मंडी चौराहे पर उपस्थित मजदूर वर्ग को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया तथा सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई, नशा मुक्ति से संबंधित पेम्पलेट वितरित किए। इसी तरह जबलपुर में में विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जबलपुर स्थित नव ज्योति नशा मुक्ति केंद्र अवधपुरी और ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय भीम नगर में नशा मुक्ति और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए राजयोग शिविर का आयोजन किया गया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला