मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 24, 2024 8:25 अपराह्न

printer

केन्‍द्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने नीदरलैंड के यूट्रेक्ट में वैश्विक दवा कंपनी बिल्थोवेन बायोलॉजिकल की विनिर्माण इकाई का भ्रमण किया

केन्‍द्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने आज नीदरलैंड के यूट्रेक्ट में वैश्विक दवा कंपनी बिल्थोवेन बायोलॉजिकल की विनिर्माण इकाई का भ्रमण किया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि श्री चन्‍द्रा ने यूरोपीय संघ की महामारी संबंधी तैयारी और टीकों के उत्पादन पर सहयोग के बारे में मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी जुएर्गन क्विक और बिल्थोवेन में पूनावाला विज्ञान पार्क के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी जेफ डी क्लर्क के साथ बैठक की। उन्होंने वरिष्ठ प्रबंधन से मुलाकात कर विभिन्न विनिर्माण इकाइयों के बारे में जानकारी प्राप्‍त की।

बायोइंजीनियरिंग और वैक्सीन उत्पादन कंपनी बिल्थोवेन बायोलॉजिकल को वर्ष 2012 में सीरम इंडिया लिमिटेड ने खरीदा था। इसने वैक्सीन उत्पादन की क्षमता मजबूत की और सीरम इंडिया लिमिटेड को यूरोप में एक बहुमूल्‍य विनिर्माण आधार प्रदान किया है।