मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 31, 2024 5:15 अपराह्न

printer

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव अपूर्व चन्‍द्रा ने तम्‍बाकू को जन स्‍वास्‍थ्‍य के लिए एक बडा खतरा बताया है

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव अपूर्व चन्‍द्रा ने तम्‍बाकू को जन स्‍वास्‍थ्‍य के लिए एक बडा खतरा बताया है। आज नई दिल्‍ली में विश्‍व तम्‍बाकू दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में श्री चन्‍द्रा ने कहा कि देश में प्रति वर्ष तम्‍बाकू के सेवन से 13 लाख लोगों की मौत हो जाती है। इससे देश के स्‍वास्‍थ्‍य सेवा तंत्र पर भारी आर्थिक बोझ पडता है।

 उन्‍होंने कहा कि सरकार देश में तम्‍बाकू के सेवन से जुडे मामलों से निपटने के लिए स्‍थानीय, क्षेत्रीय, राष्‍ट्रीय और वैश्विक स्‍तर पर लगातार गंभीर प्रयास कर रही है। स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने कहा कि सरकार ने 2024 में तम्‍बाकू सेवन पर नियंत्रण लगाने के लिए सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम-कोटपा 2003 जैसे नियमों को सख्‍ती से लागू करने की पहल की है। इसके साथ ही तम्‍बाकू के खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बडे स्‍तर पर अभियान भी चलाया गया है।