मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 15, 2025 2:28 अपराह्न

printer

केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग ने 6, फ्लैगस्‍टाफ बंगले के निर्माण और नवीनीकरण में अनियमितता के आरोपों की जांच के आदेश दिए

केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग ने 6, फ्लैगस्‍टाफ बंगले के निर्माण और नवीनीकरण में अनियमितता के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री के तौर पर इसी बंगले में रहे थे। आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और रोहिणी से विधायक विजेन्‍द्र गुप्‍ता की शिकायत पर केन्‍द्रीय लोक निर्माण विभाग को जांच के आदे‍श दिए हैं। मीडिया से बातचीत में श्री गुप्‍ता ने कहा कि आयोग ने तथ्‍यों के आधार पर संज्ञान लिया है। उन्‍होंने कहा कि बंगले का वास्‍तविक क्षेत्रफल दो एकड़ से भी कम था, लेकिन साथ लगे बंगलों और टाइप पांच के आठ फ्लैट को खाली कराकर इस बंगले में मिला दिया गया। इसके बाद इस बंगले का क्षेत्रफल बढकर लगभग आठ एकड़ हो गया। उन्‍होंने कहा कि यह पूरा ढांचा ही अवैध है।