केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज नई दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस-आई एम सी-25 एप का शुभारंभ किया। आर्टिफिशियल इंटेलजेंस आधारित सुझावों, मजबूत नेटवर्किंग और संवाद दात्मक तथ्यों के साथ इस एप का उददेश्य इंडिया मोबाइल कांग्रेस प्रदर्शनी में उपयोगकर्ताओं के अनुभव को बढाना है। एप से प्रदर्शनी के दौरान उपयोगकर्ताओं को जुड़ने, नई चीजें तलाशने और हिस्सा लेने में मदद मिलेगी। 9वां इंडिया मोबाइल कांग्रेस अगले महीने 8 से 11 तारीख तक नई दिल्ली के यशोभूमि कनवेंशन केन्द्र में आयोजित होगा। इस वर्ष का विषय है – कायाकल्प के लिए नवाचार।
इस अवसर पर श्री सिंधिया ने कहा कि वैश्विक संपर्क के लिए दूरसंचार क्षेत्र एक प्रमुख वाहक बन गया है। इससे न केवल सूचना का आदान-प्रदान बल्कि वाणिज्य, आजीविका और भावनात्मक जुडाव को भी सरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस प्रदर्शनी में इस बात पर चर्चाएं होंगी कि कैसे किसान, स्कूल के विद्यार्थी और सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम अपने जीवन में बदलाव लाने के लिए कनेक्टिविकी का उपयोग कर रहे हैं।
संचार मंत्रालय ने बताया है कि इस प्रदर्शनी में फाइव-जी, सिक्स जी, आर्टिफिशियल इंटेलजेंस सहित अत्याधुनिक उभरती प्रौद्योगिकियों को दर्शाया जाएगा।