मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 6, 2024 5:20 अपराह्न

printer

केन्द्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुरैना जिले के जौरा से कैलारस को जाने वाली मेमू ट्रैन के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल

केन्द्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज मुरैना जिले के जौरा से कैलारस को जाने वाली मेमू ट्रैन के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज का दिन जौरा क्षेत्र में स्वर्णिम स्वप्न पूरे होने का दिन है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प को सिध्दि तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि कभी रेल का बजट 22 हजार करोड़ होता था आज दो लाख करोड़ से ऊपर है गया है। इसका परिणाम आज जौरा से ब्रोड गेज रेल की सौगात मिली है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जाता है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और सांसद शिवमंगल सिंह तोमर भी मौजूद थे।