केन्द्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया कल नई दिल्ली में अनौपचारिक क्षेत्र में कामगारों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने और उन्हें औपचारिक करने पर दो दिन के एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन का प्राथमिक उद्देश्य अनौपचारिक कामगारों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने में सभी संबद्ध पक्षकारों की क्षमता में इजाफा करना है। सम्मेलन में एशिया प्रशांत क्षेत्र के देशों के सामाजिक सुरक्षा संगठनों के विशेषज्ञ, सामाजिक सुरक्षा प्रशासक, नीति निर्माता और विभिन्न संबंधित समूह के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस दौरान 150 से अधिक प्रतिनिधि अनौपचारिक कामगारों को औपचारिक करने और उनको सामाजिक सुरक्षा के दायरे मे लाने के संबंध में रणनीति, समाधान और अपने अनुभव साझा करेंगे।
Site Admin | जनवरी 19, 2025 8:54 अपराह्न
केन्द्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया कल नई दिल्ली में एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
