मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 4, 2025 2:16 अपराह्न

printer

केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने कहा- सरकार शैक्षणिक अवसंरचना को और बेहतर बनाने के लिए अधिक धनराशि उपलब्‍ध कराएगी

केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने कहा है कि सरकार शैक्षणिक अवसंरचना को और बेहतर बनाने के लिए अधिक धनराशि उपलब्‍ध कराएगी। आज दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय में समर्पण समारोह का उद्घाटन करते हुए उन्‍होंने यह बात कही। कार्यक्रम के दौरान श्री प्रधान ने सशक्‍त बेटी और ई-दृष्टि परियोजनाओं का शुभारम्‍भ किया।

 

उन्‍होंने दोनों परियोजनाओं के अंतर्गत अनाथ और एकल माताओं के साथ दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को लैपटॉप और टेबलेट भी बांटे। उन्‍होंने दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय की एम्‍बुलैंस का भी शुभारम्‍भ किया। इसके अतिरिक्‍त शिक्षा मंत्री ने डॉनर्स क्रॉनिकल, 2024 का स्‍मारक संस्‍करण भी जारी किया।

 

इस अवसर पर, श्री प्रधान ने कहा कि उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने के इच्‍छुक विद्यार्थियों के लिए दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय एक पसंदीदा गंतव्‍य है। उन्‍होंने कहा कि आने वाले वर्षों में विश्‍वविद्यालय, ज्ञान आधारित अर्थव्‍यवस्‍था विकसित करने में सहायता करेगा।