केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने तिरुवरुर स्थित केंद्रीय तमिलनाडु विश्वविद्यालय में व्यापक बुनियादी ढांचा विस्तार के लिए उच्च शिक्षा वित्तीय एजेंसी के जरिए 385 करोड़ रुपये से अधिक के कुल परिव्यय को मंजूरी दी है। नया अनुमोदित कोष उन्नत शैक्षणिक ब्लॉक, विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए अतिरिक्त हॉस्टल सहित नई शैक्षणिक और आवासीय सुविधाओं को निर्मित करने में केन्द्रीय तमिलनाडु विश्वविद्यालय के लिए सहायक होगा। उन्नत शोध के लिए विश्वस्तरीय उपकरणों से सुसज्जित एक समर्पित विज्ञान उपकरण केंद्र की भी स्थापना की जाएगी। मंत्रालय ने बताया कि यह महत्वपूर्ण निवेश विश्वविद्यालय के शिक्षण तंत्र को समृद्ध बनाएगा और आधुनिक प्रयोगशालाएं तथा उपकरण प्रदान करेगा।