मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 28, 2024 7:13 अपराह्न | jamia

printer

केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधिमंडल ने किया जामिया मिल्लिया इस्‍लामिया का दौरा

     केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्रालय में उच्‍च शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार बर्नवाल के नेतृत्‍व में दो सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज जामिया मिल्लिया इस्‍लामिया का दौरा किया। दो सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल में केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय अनुभाग तृतीय के निदेशक विश्‍वजीत कुमार शामिल थे। जामिया के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर मोहम्‍मद शकील, कार्यवाहक कुलसचिव एम नसीम हैदर और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल का स्‍वागत किया। 

   श्री बर्नवाल और श्री कुमार ने कुलपति कार्यालय के लॉन में एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत एक-एक पौधा लगाया। श्री बर्नवाल ने जामिया के विभिन्‍न संकायों के डीन और अधिकारियों से चर्चा की। उन्‍हें विश्‍वविद्यालय पर बनी एक वृत्‍तचित्र फिल्‍म भी दिखाई गई। उन्‍होंने जामिया के सीआईएफ, दंत चिकित्सा और सीआईआईई जैसे कुछ केंद्रों के संकाय सदस्यों और कर्मचारियों से बातचीत भी की।