केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई पूर्व बजट परामर्श बैठक में उत्तराखंड सरकार ने 11 महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। इस दौरान वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य में इकोलॉजी और इकोनॉमी को ध्यान में रखते हुए प्रमुख योजनाओं जैसे भूजल संरक्षण, रोपवे, और जल विद्युत उत्पादन के लिए विशेष बजट आवंटन की सिफारिश की है। राज्य सरकार ने केंद्र से खास योजनाओं के लिए वित्तीय सहायता की भी मांग की। इसके साथ ही प्रदेश में आयुर्वेद संस्थान और साइबर सुरक्षा केंद्र की स्थापना का अनुरोध भी किया।
Site Admin | दिसम्बर 21, 2024 1:38 अपराह्न
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई पूर्व बजट परामर्श बैठक में उत्तराखंड सरकार ने 11 महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए
