केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एनपीएस-वात्सल्य योजना की कल शुरुआत करेंगी। प्रदेश के छह जनपदों समेत 75 स्थानों पर इस योजना को लांच किया जायेगा। प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अयोध्या, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, देवरिया और संभल कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे। इस मौके पर योजना से जुड़ने वाले नाबालिग सदस्यों को स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या-प्रान कार्ड भी जारी किये जायेंगे। साथ ही योजना से जुड़े अनिवार्य दिशा-निर्देश भी जारी किये जायेंगे। गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई में वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करते समय इस योजना को शुरू करने की घोषणा की थी।
Site Admin | सितम्बर 17, 2024 10:18 अपराह्न
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एनपीएस-वात्सल्य योजना की कल करेंगी शुरुआत
