केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल 18 सितंबर को नई दिल्ली में ‘एनपीएस वात्सल्य योजना’ का शुभारंभ करेंगी। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर सहित देश के लगभग पचहत्तर स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन में नये नाबालिग ग्राहकों को पी.आर.ए.एन. सदस्यता का वितरण किया जाएगा।
इसी कड़ी में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति द्वारा नाबार्ड के सहयोग से रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में एनपीएस वात्सल्य योजना का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे अपने पालकों के साथ शामिल होंगे। एनपीएस वात्सल्य योजना माता-पिता को पेंशन खाते में निवेश करके अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत करने के साथ दीर्घकालिक धन सुनिश्चित करने की अनुमति देगा। यह नई पहल बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शुरू की गई है, जो भारत की पेंशन प्रणाली में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह योजना पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण के तहत चलाई जाएगी।
Site Admin | सितम्बर 17, 2024 7:13 अपराह्न
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल 18 सितंबर को नई दिल्ली में ‘एनपीएस वात्सल्य योजना’ का शुभारंभ करेंगी
