केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के अवर सचिव जॉय सक्सेना की अध्यक्षता में पश्चिमी सिंहभूम जिले के बैंक समन्वयकों के साथ आकांक्षी जिले के मुख्य संकेतकों पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अवर सचिव ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की उपलब्धियों की समीक्षा की और कई सुझाव दिए। साथ ही उन पर अमल करने का निर्देश दिया।