सितम्बर 28, 2024 8:50 अपराह्न | UPInternationalTradeShow

printer

केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल आज गौतमबुद्ध नगर में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो की वेलेडिक्ट्री सेरेमनी में शामिल हुए

केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आज गौतमबुद्ध नगर में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो की वेलेडिक्ट्री सेरेमनी में शामिल हुए। समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि दूसरे ट्रेड शो की सफलता इस बात का प्रमाण है कि उत्तर प्रदेश निरंतर विकास की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की नीतियों और विकास योजनाओं से भारत पांच ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बन कर विकसित राष्ट्र की ओर तेजी से अग्रसर है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार में निवेश के लिए अनुकूल माहौल है। 

 

राज्य के उद्यमियों और उनके उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित इस शो में प्रदेश के विभिन्न उत्पाद लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। हस्तशिल्प, वस्त्र और खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उत्पादों को देखने के प्रति लोगों में खासा उत्साह है। वहीं प्रदेश के पारम्परिक मिट्टी के बर्तन, बनाई और कढ़ाई के सामान भी दर्शकों को खूब भा रहे हैं।