मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 15, 2025 8:51 पूर्वाह्न

printer

केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने निजामाबाद में राष्‍ट्रीय हल्‍दी बोर्ड का उद्धाटन किया

केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कल निजामाबाद में राष्‍ट्रीय हल्‍दी बोर्ड का उद्धाटन किया। इसके साथ ही तेलंगाना में हल्‍दी उत्‍पादक किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग  पूरी हो गयी है। वर्चुअल रूप से उद्धाटन के दौरान उद्योगमंत्री ने कहा कि यह बोर्ड “हल्‍दी” का उत्‍पादन बढ़ाने, बेहतरीन किस्‍म विकसित करने और निर्यात बढ़ाने पर ध्‍यान केन्द्रित करेगा। श्री गोयल ने कहा कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हल्‍दी उत्पादन की विपुल संभावनाएं हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वर्ष 2023 में तेलंगाना की जन सभा में राष्‍ट्रीय हल्‍दी बोर्ड बनाने की घोषणा की थी। इस बोर्ड से उत्‍तरी तेलंगाना की अर्थव्‍यवस्‍था मजबूत होगी और वैश्विक हल्‍दी बाजार में भारत की स्थिति मजबूत होगी।

पल्‍ले गंगा रेड्डी को राष्‍ट्रीय हल्दी बोर्ड का पहला अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला