केन्द्रीय वाणिज्य, उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने अपने निर्वाचन क्षेत्र दौरे के दूसरे दिन आज पीलीभीत के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में 14 करोड़ 80 लाख रुपये लागत से बनाये जा रहे नाइलिट केन्द्र का शिलान्यास किया। इस दौरान श्री प्रसाद ने कॉलेज मैदान में लगे रोजगार मेले का शुभारम्भ भी किया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद श्री प्रसाद ने कहा कि इस ट्रेनिंग सेंटर के खुल जाने से न सिर्फ पीलीभीत के युवा सामर्थ्यशाली बनेंगे, बल्कि रोजगार हासिल कर समृद्ध पीलीभीत बनाने का मार्ग भी प्रशस्त होगा। उन्होंने पूरनपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भी किया। इस दौरान श्री प्रसाद ने कहा कि जीवन में खेल का बहुत महत्व है, इससे लोगों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेल के संवर्द्धन और खिलाड़ियों के कल्याण के लिये केन्द्र सरकार ने कई योजनाएं संचालित की है।
Site Admin | अक्टूबर 6, 2024 10:25 अपराह्न
केन्द्रीय वाणिज्य, उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने पीलीभीत में 14 करोड़ 80 लाख रुपये लागत से नाइलिट केन्द्र का किया शिलान्यास
