केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज उत्तर प्रदेश के बागपत में बड़ौत से दिल्ली और शामली के बीच दो मेमू रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये मेमू रेलगाड़ियाँ छात्रों और पेशेवरों के लिए बेहतर यात्रा विकल्प प्रदान करेंगी, कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगी।
इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इन सेवाओं के शुभारंभ से क्षेत्र के दैनिक यात्रियों, छात्रों, किसानों और पेशेवरों को बेहतर आवागमन का लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने यह भी बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 25 करोड़ रुपये की लागत से शामली स्टेशन को आधुनिक और विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। रेल मंत्री ने दिल्ली-शामली रेल लाइन के दोहरीकरण की भी घोषणा की।
केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि 2014 से अब तक उत्तर प्रदेश में 5 हज़ार किलोमीटर से ज़्यादा नए ट्रैक बनाए गए हैं और राज्य ने रेलवे लाइनों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण भी कर लिया है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न स्टेशनों पर 154 लिफ्ट और 156 एस्केलेटर लगाए गए हैं और उत्तर प्रदेश के 771 स्टेशनों पर वाई-फ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।