केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए विशेष कोबरा बटालियन गठित करने की घोषणा की है। 17 वर्ष पहले नक्सल ग्रस्त राज्यों में अर्द्ध सैन्य बल के तहत घने जंगलों में युद्ध के लिए कोबरा बटालियन गठित किया गया था।
सी.आर.पी.एफ. के महानिदेशक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने कल मध्य प्रदेश के नीमच जिले में बल के 86वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान कहा कि नये कोबरा दस्ते का गठन केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर किया गया है।
इससे, जम्मू-कश्मीर में सी.आर.पी.एफ. का अभियान सशक्त होगा और विशेषकर वन क्षेत्रों में आतंकी गतिविधियों से निपटने में मदद मिलेगी। यह नया दस्ता 11वां कोबरा बटालियन होगा।