मई 14, 2025 3:30 अपराह्न

printer

केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा की अध्यक्षता में अल्मोड़ा में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई

केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा की अध्यक्षता में अल्मोड़ा में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति यानी दिशा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री टम्टा ने उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, जल जीवन मिशन, मनरेगा, पीएमजीएसवाई और सिंचाई सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

 

साथ ही जिलाधिकारी को प्रत्येक सप्ताह विभागीय कार्यों की समीक्षा करने को कहा। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि बैठक में कई प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की गई।

 

उन्होंने विकास कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने पर जोर देते हुए कहा कि कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी योजनाओं का क्रियान्वयन मिशन मोड पर हो, इसके लिए विभागों को निर्देश दिए गए हैं।