केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने बागेश्वर जिले में लंबित परियोजनाओं को समय पर पूरा करने और पात्र लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं। जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री ने जिला उद्यान अधिकारी को बागवानी को बढ़ावा देने के लिए जिले में अभिनव कार्य करने को कहा। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत लंबित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। श्री टम्टा ने कहा पानी की समस्या दूर करने और जल जीवन मिशन की हर शिकायत को दूर करने के लिए हर गांव और हर पंचायत में एक बैठक का आयोजन किया जाएं।
Site Admin | सितम्बर 11, 2024 7:16 अपराह्न
केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने लंबित परियोजनाओं को समय पर पूरा करने को कहा
 
		 
									 
									 
									 
									 
									