केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में रेलवे के बिलासपुर मंडल के तहत आने वाले लोकसभा क्षेत्रों के सांसदों के साथ ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि कोविड के दौरान कुछ स्टेशनों में ट्रेनों के स्टॉपेज को स्थगित कर दिया गया था। अब आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन स्टेशनों पर ट्रेनों का स्टॉपेज फिर से शुरू होना चाहिए।
Site Admin | सितम्बर 6, 2024 8:29 अपराह्न
केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में हुए शामिल