केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज भूतपूर्व सैनिकों को नागरिक कार्यबल में सशक्त बनाने तथा समर्थन देने के लिए रोजगार मेला आयोजित करने के लिए पुनर्वास महानिदेशालय को बधाई दी है। रोजगार मेले में रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि यह मेला भूतपूर्व सैनिकों को विकसित भारत के राजदूत बनने में सहायक साबित होगा। रक्षा मंत्रालय के भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस मेले में सेना, नौसेना और वायुसेना के एक हजार पांच सौ से अधिक भूतपूर्व सैनिक शामिल हुए। यहां चालीस कंपनियों ने भूतपूर्व सैनिकों को सात हजार पचास से अधिक रोजगार की पेशकश की।