मार्च 15, 2025 7:39 अपराह्न

printer

केन्‍द्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया कल नई दिल्‍ली के जवाहर लाल नेहरू स्‍टेडियम में फिट इंडिया उत्‍सव का उद्घाटन करेंगे

केन्‍द्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया कल नई दिल्‍ली के जवाहर लाल नेहरू स्‍टेडियम में फिट इंडिया उत्‍सव का उद्घाटन करेंगे। तीन दिन तक चलने वाले फिटनेस और वैलनेस उत्‍सव का उद्देश्‍य फिट इंडिया अभियान के अनुरूप ज्‍यादा स्‍वस्‍थ और सक्रिय जीवन शैली तथा मोटापा मुक्‍त राष्‍ट्र को प्रोत्‍साहन देना है। इस दौरान रस्‍सा कूद, क्रिकेट बॉलिंग और स्‍टेशनरी साइकिलिंग तथा पंजा लडाना जैसे खेलों का आयोजन होगा। उद्घाटन समारोह में केन्‍द्रीय युवा मामले और खेल राज्‍यमंत्री रक्षा खडसे तथा अभिनेता आयुष्‍मान खुराना भी उपस्थित रहेंगे।

    समारोह में आगामी खेलों इंडिया पैरा गेम्‍स का प्रतीक चिन्‍ह और गीत का भी अनावरण होगा। खेलों इंडिया पैरागेम्‍स इस महीने की 20 तारीख से राष्‍ट्रीय राजधानी में आरंभ होंगे। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला