मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2025 10:33 अपराह्न

printer

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की किसानों को करोड़ों की राशि हस्तांतरित

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत दावा भुगतान के रूप में देश के पैंतीस लाख से अधिक किसानों को तीन हजार नौ सौ करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की।

 

राजस्थान के झुंझुनू में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिमोट का बटन दबाकर यह राशि हस्तांतरित की। इसके तहत छत्तीसगढ़ के लगभग एक लाख बयालीस हजार किसानों को करीब डेढ़ सौ करोड़ रूपए की दावा राशि का भुगतान किया गया।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने फसल बीमा योजना में व्यापक सुधार किए हैं, जिसके परिणामस्वरूप अब किसी गांव में भी फसल का नुकसान होने पर किसान को बीमा क्लेम मिलता है। उन्होंने कहा कि दो हजार सोलह से अब तक देश के किसानों को फसल बीमा क्लेम के रूप में दो लाख बारह हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्राप्त हुई है।