दिसम्बर 6, 2025 7:33 अपराह्न

printer

केन्द्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने डॉ. आंबेडकर और सरदार पटेल के योगदान को किया याद

 

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने आज कहा कि डॉ. बी. आर. आंबेडकर और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता और विकास के लिए काम किया।

 

भारत रत्न डॉ. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस और सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर नई दिल्‍ली में आयोजित एक संगोष्ठी में उन्‍होंने कहा कि दोनों नेताओं ने अंतिम पंक्ति के लोगों के हितों की बात की और उनके सशक्तिकरण के लिए काम किया।

 

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सरदार पटेल ने पांच सौ 62 रियासतों को मिलाकर एक अखंड भारत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, डॉ. बी.आर. आम्‍बेडकर ने हाशिए पर खड़े लोगों के लिए समानता, न्याय और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के अवसर सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला