केन्द्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने कहा है कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। श्रीमती खडसे ने पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका मंत्रालय युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य से जोड़ने के लिए माय भारत वालंटियर कार्यक्रम, पदयात्रा, युवा कनेक्ट और माय भारत पोर्टल जैसे कई कार्यक्रमों को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने युवाओं से माय भारत पोर्टल से जुड़ने की अपील की।
श्रीमती खडसे ने कहा कि माय भारत वालंटियर्स कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवकों को संगठित किया जाएगा ताकि वे सरकार की योजनाओं को समझ सकें और उनका प्रचार-प्रसार करने में मदद कर सकें। उन्होंने कहा कि युवा देश में सुरक्षा खतरों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।