श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने आज दोहा में सामाजिक विकास पर दूसरे विश्व शिखर सम्मेलन के अवसर पर रोमानिया और रूस के संबंधित मंत्रालय के मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। उन्होंने कतर की सामाजिक विकास और परिवार मंत्री बुथैना बिंत अली अल जबर अल नुआइमी से भी मुलाकात की।
डॉ. मांडविया ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि चर्चा के दौरान कुशल और अंतिम छोर तक सेवाओं के वितरण के लिए डिजिटल नवाचार में सर्वोत्तम पद्धतियों को साझा करने पर ध्यान दिया गया। श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने सामाजिक सुरक्षा प्रणालियों को मजबूत करने और अंतर्राष्ट्रीय युवा गतिशीलता को बढ़ावा देने के लिए भारत के ई-श्रम और एनसीएस पोर्टल का उल्लेख किया।