मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 28, 2024 9:19 पूर्वाह्न

printer

केन्‍द्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा – वादे के अनुसार धान की खरीद की जाएगी और उसका एक भी दाना नहीं छूटेगा

उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा है कि खरीफ विपणन सत्र 2024-25 के लिए निर्धारित एक सौ 85 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) धान की खरीद की जाएगी और धान का एक भी दाना नहीं छूटेगा। नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री जोशी ने घोषणा की कि चावल मिल मालिकों की शिकायत निवारण के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल जल्द ही शुरू किया जाएगा ताकि हितधारकों के सामने आने वाली किसी भी कठिनाई का तुरंत समाधान किया जा सके।
उन्‍होंने बताया कि पंजाब में धान की खरीद आधिकारिक तौर पर 1 अक्टूबर को शुरू हुई, जिसके सुचारू संचालन के लिए दो हजार 700 नामित मंडियां बनाई गईं। उन्होंने कहा कि सितम्बर में भारी वर्षा और धान में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण कटाई और खरीद में थोड़ी देरी हुई है। उन्होंने कहा कि अब तक कुल 54.95 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने अनाज भंडारण की कमी के बारे में अफवाहों का भी खंडन करते हुए कहा कि पर्याप्त भंडारण व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पंजाब सरकार के साथ कई उच्च स्तरीय बैठकें की गई हैं। उन्‍होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, निजी उद्यमी गारंटी योजना के अंतर्गत 31 लाख मीट्रिक टन भंडारण क्षमता सृजित की जाएगी। उन्होंने किसानों को सहयोग करने और राजमार्ग से नाकाबंदी हटाने के लिए धन्यवाद दिया। श्री जोशी ने यह भी दोहराया कि सरकार किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है जो उनकी पहली प्राथमिकता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला