मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 28, 2024 6:00 अपराह्न

printer

केन्‍द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय उद्योग परिसंघ के व्यापार सुगमता और विनियामक मामलों के पोर्टल का शुभारंभ किया

केन्‍द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय उद्योग परिसंघ के व्यापार सुगमता एवं विनियामक मामलों के पोर्टल का आज नई दिल्‍ली में शुभारंभ किया। यह पोर्टल केंद्र सरकार और भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा व्यापार सुगमता पर की गई प्रमुख पहलों और इससे संबंधित नवीनतम जानकारी प्रदान करेगा।

     

इस अवसर पर श्री गोयल ने कहा कि सरकार की राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली ने व्यापार सुगमता में सुधार किया है। इस प्रणाली से विभिन्न क्षेत्रों, उद्योगों तथा विभागों को एक साथ लाने में सफलता मिली है।

   

श्री गोयल ने कहा कि जन विश्वास टू प्‍वाइंट जीरो विधेयक के तहत, सरकार 300 से अधिक कानूनों को समाप्‍त करने पर सक्रिय रूप से विचार कर रही है। उन्होंने परिसंघ से अपने सदस्यों को कानूनों के प्रति संवेदनशील बनाने और कानून की भावना का सम्मान करने का आग्रह किया। श्री गोयल ने कानून की खामियों का फायदा उठाने की प्रवृत्ति के खिलाफ चेतावनी दी और कहा कि यह अर्थव्यवस्था के लिए हानिकारक है।

   

श्री गोयल ने यह भी बताया कि सरकार का पैन टू प्‍वाइंट जीरो अभियान पुरानी प्रौद्योगिकी को  हटाकर बेहतर और नवीनतम प्रौद्योगिकी पेश करने की योजना का हिस्सा है।