वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। श्री गोयल ने कहा कि बोर्ड, हल्दी किसानों के कल्याण, हल्दी की बेहतर किस्मों के विकास और निर्यात को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
उन्होंने कहा कि देश के 20 राज्यों में किसान हल्दी का उत्पादन करते हैं और विश्व की 70 प्रतिशत हल्दी भारत में पैदा होती है। श्री गोयल ने कहा कि बोर्ड मूल्यवर्धित उत्पाद बनाने, अनुसंधान, बुनियादी ढांचे, निर्यात और उत्पादकता बढ़ाने के उपायों पर ध्यान केंद्रित करेगा। उन्होंने कहा कि हमारे देश में हल्दी की 30 किस्मों में से कई किस्मों को जीआई टैग भी मिला है।
श्री गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड हल्दी के आवश्यक और औषधीय गुणों के बारे में जागरूकता पैदा करने, इसकी उपज बढ़ाने के स्वरूपों और नए बाजारों में व्यापार को बढ़ावा देने पर भी ध्यान देगा।