केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज नई दिल्ली में आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 के संबंध में विनिर्माण क्षेत्र के विशेषज्ञों और प्रमुखों के साथ छठी बजट-पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में उपस्थित वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि परामर्श के दौरान आगामी बजट के संदर्भ में महत्वपूर्ण नीतिगत पहलुओं, वित्तीय सुधारों, नवाचार-आधारित विकास, निवेश से जुड़ी चुनौतियों और अवसरों पर व्यापक तथा सार्थक चर्चा हुई।
उन्होंने यह भी बताया कि यह बैठक एक सशक्त, समावेशी और विकासोन्मुखी बजट के निर्माण की दिशा में अत्यंत उपयोगी और मार्गदर्शक साबित हुई।