नवम्बर 27, 2025 8:37 अपराह्न

printer

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई के लिए केन्द्र से 20 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी का दिया आश्वासन

 

केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुजरात में भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के लिए केन्‍द्र सरकार से बीस हजार करोड़ रुपए की मंजूरी का आश्‍वासन दिया।

 

आज गांधी नगर में केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी की अध्‍यक्षता में उच्‍च स्‍तरीय समीक्षा बैठक के दौरान यह आश्‍वासन दिया गया। बैठक में गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल भी उपस्थित थे। केन्‍द्रीय मंत्री गडकरी ने अधिकारियों और ठेकेदारों को सड़क निर्माण और रख-रखाव में नागरिक सुरक्षा को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।

 

मुख्‍यमंत्री पटेल ने केन्‍द्रीय मंत्री गडकरी से अहमदाबाद-मुम्‍बई, राजकोट-गोंदल-जेतपुर और अहमदाबाद-उदयपुर गलियारे के काम को शीघ्र पूरा करने का अनुरोध किया। केन्‍द्रीय मंत्री गडकरी ने सूरत और वलसाड़ में चल रहे कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की।