मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की नियमित निगरानी और तय समय सीमा में पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। वे कल भवन निर्माण, पथ निर्माण, जल संसाधन, पेयजल और स्वच्छता, ग्रामीण कार्य और नगर विकास तथा आवास विभाग की दस करोड रुपए की राशि से अधिक की योजनाओं के प्रगति कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लंबे समय तक लंबित रहने से लागत राशि बढ़ जाती है, जिससे सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ बढ़ता है। मुख्यमंत्री ने सचिवों से कहा कि वे योजनाओं की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट हर सप्ताह देना सुनिश्चित करेंगे।