युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बिहार में आयोजित सेपक टाकरा विश्व कप 2025 में सात पदक जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी है।
सोशल मीडिया पोस्ट पर डॉ. मांडविया ने कहा कि इस आयोजन में पहली बार स्वर्ण पदक जीतना पुरुष टीम के लिए गर्व का क्षण है। मंत्री ने कहा कि टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण देश भर के महत्वाकांक्षी एथलीटों के लिए प्रेरणा का काम करेगा।