मार्च 16, 2025 2:06 अपराह्न

printer

केन्‍द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर “फिट इंडिया – रविवार को साइकिल पर” अभियान में लिया हिस्सा

केन्‍द्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज सुबह अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर “फिट इंडिया – रविवार को साइकिल पर” अभियान में हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मांडविया ने कहा कि साइकिल चलाने से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूरा करने में मदद मिल सकती है।

 

उन्‍होंने कहा कि साइकिल चलाना मोटापे से निपटने का एक प्रभावी तरीका हो सकता है और यह लोगों में फिट रहने के लिए जागरूकता भी पैदा कर सकता है।

   

‘फिट इंडिया – रविवार को साइकिल पर’ कार्यक्रम का आयोजन युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय साइकिलिंग महासंघ और मेरा युवा भारत के सहयोग से किया जाता है।