मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 19, 2025 8:48 अपराह्न

printer

केन्‍द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में सेवानिवृत सरकारी कर्मचारियों को आठवां राष्‍ट्रीय अनुभव पुरस्‍कार प्रदान किया

केन्‍द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में सेवानिवृत सरकारी कर्मचारियों को आठवां राष्‍ट्रीय अनुभव पुरस्‍कार प्रदान किया। इस कार्यक्रम में पहली बार एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और एक केन्‍द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम के अधिकारियों सहित 11 मंत्रालयों और विभागों के कुल 15 कर्मचारियों को पुरस्‍कृत किया गया। इस अवसर पर डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने सेवानिवृत सरकारी कर्मचारियों के अनुभव और बुद्धिमत्ता के महत्‍व का भी उल्‍लेख किया। उन्‍होंने सेवानिवृति के बाद भी इन कर्मचारियों को राष्‍ट्र निर्माण में साझेदार बताया।