नवम्बर 27, 2025 7:01 अपराह्न

printer

केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे ने उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से की भेंट

 

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी तथा राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने आज नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन से भेंट की। उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्हें आर्थिक विकास, रोजगार सृजन, उद्यमिता विकास, लोगों के सशक्तिकरण और पर्यावरणीय स्थिरता में एमएसएमई की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी दी गई।

 

मंत्रालय ने खादी, ग्रामोद्योग और जूट उद्योगों सहित एमएसएमई क्षेत्र के विकास में सहायक पहलों की भी रूपरेखा प्रस्तुत की। इसमें ऋण सहायता, तकनीकी सहायता, बुनियादी ढाँचा विकास, कौशल विकास और प्रशिक्षण, बढ़ी हुई प्रतिस्पर्धा और बाज़ार सहायता पर ध्यान केंद्रित किया गया।

 

उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्‍होंने उद्यमियों के लिए बजटीय सहायता में वृद्धि और बढ़ते ऋण प्रवाह पर प्रसन्नता व्यक्त की। उपराष्‍ट्रपति ने पूरे देश में लाभ पहुँचाने में पीएम विश्वकर्मा और अन्य योजनाओं की सफलता की सराहना की।