केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज विश्व एकता दिवस 2024 की पूर्व संध्या पर नई दिल्ली में एकता की शपथ दिलाई। स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव, स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव और वरिष्ठ अधिकारियों ने शपथ ली। विश्व एकता दिवस हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मनाया जाता है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरदार वल्लभ भाई पटेल की विरासत का सम्मान करना है, जिनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व ने राष्ट्र को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस अवसर श्री नड्डा ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की नींव सरदार वल्लभभाई पटेल ने रखी थी। उन्होंने समेकित और प्रगतिशील समाज को बढ़ावा देने में राष्ट्रीय एकता के महत्व पर जोर दिया। श्री नड्डा ने कहा कि यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हमारे कार्य और नीतियां समावेशिता और विविधता की भावना को प्रतिबिंबित करें जो भारत को अद्वितीय बनाती है।